लंच पर एडीटर |
November 14 2009 |
अपनी मिस्र यात्रा से पूर्व राहुल गांधी की एक अहम मीटिंग कई प्रमुख समाचार पत्रों के मालिक-संपादकों के साथ हुई। इस मुलाकात का एक खास प्रयोजन था, युवा राहुल पड़ोसी मुल्कों के साथ भारत के रिश्ते, अफगानिस्तान के विस्फोटक होते हालात तथा नदी लिंक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संपादकों की राय चाहते थे। द् हिंदू के एन.राम चैन्नई से दिल्ली पहुंचे थे तो टेलीग्राफ के अवीक सरकार कोलकाता से, एशियन एज के वेंकट राजू, टाइम्स ऑफ इंडिया के विनीत जैन, इंडियन एक्सप्रेस के शेखर गुप्ता सब पहुंचे थे, हिंदुस्तान टाइम्स की स्वामिनी शोभना भरतीया चूंकि उस वक्त देश में नहीं थीं तो वह नहीं आ पाईं। |
Feedback |