रोसैया नहीं रहेंगे खेवैया

January 13 2010


दिवंगत राजशेखर रेड्डी के पुत्र सांसद जगनमोहन रेड्डी के जब आंध्र के सीएम बनने की महत्वाकांक्षाओं पर ग्रहण लगने लग गया तो रोसैया की तो जैसे बांछे खिल आई थीं। पर जगन ने हिम्मत नहीं हारी है अब उनका पहला एजेंडा रोसैया को उनके पद से अपदस्थ करने का है। लगता है जगन की कोशिशें रंग लाने लगी है, अब कांग्रेस हाईकमान भी मानने लगा है कि तेलंगाना के मुद्दे पर रोसैया बतौर-ए-मुख्यमंत्री असफल साबित हुए हैं। सो अब पार्टी रणनीतिकारों ने एक नया फार्मूला इजाद किया है कि क्यों नहीं तेलंगाना के ही किसी नेता को आंध्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया जाए। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी और बंगाल व झारखंड के कांग्रेसी प्रभारी के.केशवराव का नाम इस सूची में सबसे आगे चल रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!