राहुल की स्कूवाडाइविंग

April 01 2012


यूपी चुनाव में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता गण आखिर किस सियासी नेपथ्य के हमराह हो गए हैं। कहां है भाजपा की साध्वी उमा भारती? क्या अपने गुरु पेजावर स्वामी की शरण में? उमा तो अब दबी-छुपी जुबान से यह कहती भी सुनी जा रही है कि उन्होंने पहले ही नितिन गडकरी को समझाया था कि उन्हें यूपी के पचड़े में न डाल कर राज्यसभा से ले आया जाए, सवाल अहम है कि क्या वह एक मामूली सी विधायक बनकर रह जाएंगी? बड़बोले अमर सिंह का और उनकी पार्टी का यूपी चुनाव में क्या हश्र हुआ यह सबके सामने है, वे दिल्ली में ही लगातार बने हुए हैं, पर उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा है। कल्याण सिंह का तो इन चुनावों ने कल्याण ही कर दिया, वे तो अपने बेटे व बहू तक को नहीं जिता पाए। कांग्रेस के यंग एंग्री मैन राहुल गांधी ने नतीजे घोषित होते ही अगले दो रोज में विदेश की ठौर पकड़ ली। वे स्कूवाडाइविंग के लिए फिलिपींस चले गए। और वहां से कोई एक सप्ताह की छुट्टियों के बाद वापिस भारत लौटे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!