राष्ट्रपति की बदली भंगिमाएं

January 31 2012


गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सोनिया गांधी विशेष तौर पर दिल्ली में बनी रहीं, अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों से समय निकालते हुए। देखने वालों ने यह भी देखा कि कैसे एक न्यूज चैनल की सलाह पर माननीय राष्ट्रपति पहली दफा बच्चों से घुल-मिल कर बात करती दिखीं और अपने पूर्ववर्ती ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की याद दिला गईं, जिनका बच्चों व युवाओं से एक खास तरह का लगाव रहता था। पर्यवेक्षक तो यहां तक मान रहे हैं कि माननीय राष्ट्रपति का यह उपक्रम अगली बार के लिए उनके दावे के कयासों को और पुख्तगी दे रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!