राम भज जेठमलानी |
May 15 2011 |
राम जेठमलानी के पास केसों की नहीं दुआओं की कमी जरूर रही है, वैसे भी अपने राजनैतिक पुनरूत्थान के लिए इन दिनों वे कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं और उन्होंने अडवानी के कोर-ग्रुप के साथ-साथ उनके दिल में भी अपने लिए एक खास जगह बना ली है। इन दिनों जेठमलानी के घर खूब पूजा-पाठ चल रही है जो उनकी दीर्घायू होने की कामना को लेकर है। |
Feedback |