रामविलास का राम जाने

August 15 2010


लालू-पासवान गठबंधन में दरार पड़ सकती है, क्योंकि पासवान अहमद पटेल के माध्यम से कांग्रेस के सत्त् संपर्क में हैं, मसला यह है कि अगर बिहार में लालू-पासवान की सरकार बनती है, तो सीएम कौन बनेगा? जाहिर है लालू सीएम की कुर्सी कभी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में पासवान को क्या हासिल होगा? सो, कांग्रेस ने पासवान के समक्ष चारा फेंका है कि वे कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ लें, चाहे कांग्रेस-पासवान सरकार बनाने की स्थिति में न भी आएं, मगर पासवान को कांग्रेस केंद्र में मंत्री बना सकती है किसी मलाईदार मंत्रालय के साथ। पासवान जी का मन डोल रहा है, शायद इसीलिए वे राजीव शुक्ला के ‘डिप्लोमेसी डिनर’ में सबसे ज्यादा एक्टिव दिख रहे थे और घूम-घूम कर लल्लन व कांग्रेसियों से बतिया रहे थे?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!