राज्यसभा के भगवा यौध्दा

March 18 2012


भाजपा में इस दफे राज्यसभा को लेकर भयंकर धमाचौकड़ी मची, कई अप्रत्याशित टिकट बंटे। कई मंझे खिलाड़ियों के टिकट कट गए। इस दफे राज्यसभा का राज पाने के लिए श्याम जाजू, किरीट सौमेया, विनय सहस्त्रबुद्दे, निर्मला सीतारमण, महेश शर्मा, हेमा मालिनी जैसे नेताओं की एक लंबी फौज कतारबद्द थी। राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस.एस.अहलूवालिया के भाग्य का सितारा थोड़ा मद्दिम पड़ गया। पार्टी उन्हें झारखंड से टिकट देना चाहती थी, पर अहलूवालिया अपने लिए राजस्थान जैसी कोई सुरक्षित सीट चाहते थे। भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेतली ने अहलूवालिया की जगह संघ से जुड़े वकील भूपेंद्र यादव को लाना ज्यादा मुफीद समझा। यादव मालेगांव, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व अयोध्या से जुड़े मामलों पर संघ को जरूरी कानूनी राय मुहैया करा रहे हैं। संघ से अपने बिगड़े तार जोड़ने के लिए वसुंधरा ने भी राजस्थान के लिए एक बाहरी भूपेंद्र यादव के नाम का विरोध नहीं किया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!