राज्यपाल सम्मेलन रद्द

August 21 2011


प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति भवन को सूचित कर दिया है कि राज्यपालों की जो कांफ्रेंस अगस्त के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में होने वाली थी उसे मानसून सत्र की वजह से स्थगित कर दिया गया है। जबकि सच यह है कि अण्णा के अनशन से सरकार की चूलें हिली हुई हैं, एक हिंदी भाषी राज्य के गवर्नर के खिलाफ ईडी ने काफी प्रतिकूल टिप्पणियां की है, सो मनमोहन उसे राज्यपाल कांफ्रेंस का हिस्सा नहीं बनने देना चाहते थे, अब चूंकि आने वाले दिनों में (संसद का मानूसन सत्र खत्म होने के बाद) नए राज्यपालों की नियुक्ति होनी है सो उस फेरबदल में उस पूर्व कांग्रेसी कुंवर की छुट्टी होनी तय है, इसके बाद नवंबर माह में कभी यह कांफ्रेंस आयोजित होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!