राजा को रंक बनाएगी कांग्रेस

June 08 2010


यूपीए सरकार के एक अपने ही कैबिनेट मंत्री को राजा से रंक बनाने की तैयारियों में जुटी है कांग्रेस और इस पूरी कांग्रेसी मुहिम को हवा दे रहे हैं देश के एक बड़े उद्योगपति, जिनका टेलीकॉम ब्रांड हवाओं से बतकही करता है। यह औद्योगिक घराना चाहता है कि या तो ए.राजा को मनमोहन मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जाए अथवा इनका विभाग बदला जाए, राजनैतिक हलकों और मीडिया में भी बेहद आहिस्ते से यही खबर प्लांट की जा रही है कि अगर राजा नहीं गए तो कम से कम उनका विभाग तो जरूर ही बदला जाएगा, प्रधानमंत्री ने यह कहकर इन संभावनाओं को और पर लगा दिए हैं कि इस मामले की तफ्तीश सीबीआई के हवाले कर दी गई है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो सीबीआई राजा केस में जल्द ही यह कहने वाली है कि इस पूरे मामले में पहली नजर में ही ‘प्राइमा फेसी केस’ बनता है यानी आने वाले दिन यूपीए के घटक दल द्रमुक व उसके कोटे के मंत्री ए.राजा के लिए मुश्किलों भरे हो सकते हैं, क्या काले चश्मे वाले बाबा यह सब सुन रहे हैं?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!