यूपी में गांधी |
May 07 2010 |
मौसम का मिजाज जब इस कदर गर्म हो तो सियासी पारा आखिर कैसे और ऊपर चढ़ाया जा सकता है? कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने अपने पिछले यूपी दौरे में मौसम के मिजाज और आगाज को बखूबी समझा था, जब उनके ‘रोड शो’ में भी इक्के-दुक्के लोग जुट पा रहे थे, सिर पर सूरज की तपिश इतनी भयानक हो तो क्या भला भेजे में सियासत पकेगी, पर अपने भगवा गांधी वरुण हैं कि मानते नहीं, अपने पिछली सहारनपुर रैली में जुटी भीड़ से वे इस कदर गद्गद् हुए कि अब उन्होंने अमेठी, रायबरेली की ठौर पकड़ ली है, यानी अब अपने कांग्रेसी भाई व ताई को चुनौती देने के लिहाज से उन्होंने जौनपुर का रुख कर लिया है, आज रविवार को ही वे जौनपुर जिले के सुजानगंज के जूनियर हाई स्कूल में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। वरुण समर्थकों का दावा है कि चाहे सूरज कितनी कहर बरपा ले वरुण की रैली में भीड़ का रेला व मेला सहारनपुर से कम न होगा, निश्चय ही यह एक बड़ी चुनौती है, खासकर एक ऐसी रैली के लिए जहां वरुण और उनके लोगों ने भाजपा के किसी भी केंद्रीय नेता को नहीं बुलाया है। यानी रैली के सुर व आगाज वरुणमय ही रहने वाले हैं, भाजपा के इस युवा नेता ने सियासत के चपल घोड़े के कदम से कदम मिलाकर क्या वाकई दौड़ना सीख लिया है, इसका जवाब तो जौनपुर रैली की कामयाबी ही तय करेगी। |
Feedback |