यूपीए में जंग की टंकार

November 13 2011


प्रणब मुखर्जी और चिदंबरम के बीच संग्राम को भले ही आलाकमान ने बीच-बचाव करके इस पर विराम लगवा दिया हो, पर दोनों नेताओं के बीच शीतयुध्द अब भी जारी है। और कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह शीतयुध्द कभी भी भभक कर आग पकड़ सकती है और कोहराम मच सकता है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि केंद्रनीत सरकार में सबसे शक्तिशाली तिकड़ी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री के दरम्यान इस कदर तलवारें खिंची हो कि ये तीनों सत्ता के संवैधानिक केंद्र एक दूसरे की जासूसी करवा रहे हों, इस तथ्य से अनजान कि अगर जब भी राज से पर्दा हटेगा तो बेपर्दा होगी यूपीए सरकार।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!