मोदी हुए अकेले |
September 18 2009 |
पर मोदी हैं कि आज पार्टी में निपट अकेले पड़ गए हैं, उनके साथ न तो संघ है, न पार्टी और न ही ब्यूरोक्रेसी। भाजपा के कई सीनियर नेताओं का मानना है कि अब मोदी युग के अवसान गीत गाने का समय आ पहुंचा है। और अडवानी भी बस तब तक मोदी की चिंता करने वाले हैं जब तक कि उनकी लाडली प्रतिभा संसद की दहलीज नहीं लांघ जातीं, वह भी गुजरात से। |
Feedback |