मोदी से मिले संजय सिंह

December 20 2013


सुल्तानपुर के कांग्रेसी सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता सिंह ने कांग्रेसी युवराज और राजमाता के खिलाफ बगावत के बिगुल फंूक दिए हैं, संजय सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा का चुनाव लडऩे को इच्छुक हैं, सो इस बाबत लखनऊ जाकर उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में आने की इच्छा जताई। संजय चाहते थे कि उनकी पत्नी अमिता को अखिलेश सरकार में मंत्री बना दिया जाए और उन्हें राहुल के खिलाफ अमेठी से सपा के टिकट पर मैदान में उतारा जाए। पर अखिलेश ने संजय सिंह से साफ कर दिया कि सपा इस बार भी राहुल के खिलाफ अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी, रही बात अमिता सिंह की तो वे उन्हें किसी निकाय का चैयरपर्सन बना सकते हैं, बात बनी नहीं सो संजय सिंह उसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से मिले, पर वहां भी उनकी दाल गली नहीं, तो वे नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गांधी नगर रवाना हो गए। दरअसल अमिता महाराष्टï्र के ब्राह्मïण परिवार से संबंध रखती हैं और इनके पिता संघ के पुराने स्वयंसेवकों में शुमार होते हैं और इनके परिवार के संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी निजी रिश्ते हैं, सो भाजपा की डगर इनके लिए अपेक्षाकृत आसान है। सो जब संजय-अमिता ने गांधी नगर पहुंचकर मोदी से उनका आशीर्वाद मांगा तो मोदी ने छूटते ही कहा-आप भाजपा के टिकट पर अमेठी से लड़ो, मैं भी आपके प्रचार में आऊंगा, आप जीते तो केद्र में मंत्री, नहीं जीत पाए तो भी हमारे साथ रहेंगे, आपका पूरा ध्यान रखा जाएगा।सो अब अमेठी के राजा संजय सिंह अपनी पत्नी समेत भगवा चोला ओढऩे को तत्पर है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!