मोदी लहर कर्नाटक में

December 26 2012


मोदी के गुजरात फतह के अगले राो देशभर के समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रमुखता से छपा -जीता है गुजरात, अब जीतेगा भारत।  ऌस बहुरंगी विज्ञापन में नरेंद्र मोदी व अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें छपी हैं। यह विज्ञापन कर्नाटक के विधान परिषद सदस्य लहर सिंह सिरोया के सौजन्य से छपी हैं। जो इस बात की द्योतक हैं कि कहीं न कहीं मोदी के तार कर्नाटक के दिग्गज लिंगायत नेता और भाजपा बागी बी.एस.येदुरप्पा से भी जुड़े हैं, क्योंकि ये वही लहर सिंह हैं जो येदुरप्पा के सबसे खास लोगों में शुमार होते हैं। यानी अगर एक बार भाजपा की बागडोर मोदी के हाथों में आ गई तो वे यकीनन येदुरप्पा की घरवापसी का प्रयास करेंगे। इसके अलावा मोदी आदिवासी नेता पी.एस.संगमा के भी निरंतर संपर्क में हैं। सो, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अगर एक दफे मोदी के पास भाजपा की बागडोर आयी तो वे येदुरप्पा की कर्नाटक जनता पार्टी, केशुभाई की गुजरात परिवर्तन पार्टी व पी.एस. संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी का विलय भाजपा में करा सकने का माद्दा रखते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!