मोदी मैनेजमेंट |
June 22 2010 |
भाजपा के गौरवशाली मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भी अपनी एक खास अदा है, वे राज्य से बाहर जहां भी सभा-गोष्ठियों में जाते हैं, उनके वहां आने से पहले उनकी उपलब्धियों का ब्यौरा कहीं पहले पहुंच जाता है, नारे, परचम, मुखौटे और इश्तिहारों की शक्ल में। मोदी के पास उनकी 50 लोगों की एक पेशेवर व समर्पित टीम है जो सप्ताह भर पहले ही उस शहर में पहुंच जाती है जहां मोदी को जाना होता है, वह टीम मोदी के विभिन्न मुखौटों को पहन कर शहर भर का चक्कर लगाती है, मीडिया मैनेज करती है, अखबारों में विज्ञापन छपवाती है और मोदी के पक्ष में स्थानीय माहौल सकारात्मक बनाने के प्रयास करती है, पटना में भी ऐसा ही हुआ। |
Feedback |