मोदी पर कांग्रेसी डोरे

August 07 2011


जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स)कमेटी के नए चैयरमैन बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है, अब से पहले माकपा के असीम दास गुप्ता इसके अध्यक्ष थे, वे पश्चिम बंगाल कम्युनिस्ट सरकार में तब वहां के वित्त मंत्री भी थे। जब बंगाल में सत्ता पलट हुआ तो तृणमूल कांग्रेस को उम्मीद जगी थी कि चैयरमैन की यह कुर्सी तृणमूल के खाते में आएगी, पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के मन में कुछ और ही चल रहा था। दरअसल, केंद्रनीत कांग्रेस राज्यों में जीएसटी की एकरूपता चाहती है, कांग्रेस का मानना है कि बिक्री कर की दर तमाम राज्यों में एक सी हो, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे भाजपानीत सरकारें इस बात का मुखर विरोध कर रही हैं, यहां तक कि स्वयं सुशील कुमार मोदी भी केंद्र सरकार की इस राय से इत्तफाक नहीं रखते, पर भाजपा ने सुशील मोदी को इस कमेटी का चैयरमैन बनने दिया, भाजपा चाहती है कि उनके मोदी जूनियर बतौर चैयरमैन केंद्र सरकार से अपना विरोध दर्ज कराएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!