मोदी के रंग में भंग |
April 22 2010 |
अनेकाएक सेक्सी सुंदरियों के साथ विभिन्न मुद्राओं ने मुस्कराते, बतियाते और फोटो खिंचाते आईपीएल सम्राट ललित मोदी के ऊपर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है। उनके ऊपर आयकर और फेरा के कई मुकदमे बन रहे हैं और केंद्रीय वित्त मंत्री के पास मोदी की फाइल जांच की स्वीकृति के लिए लंबित पड़ी है। मामला मोदी की मॉरीशस में अवस्थित कंपनी डब्ल्यूएसजी के टीवी प्रसारण अधिकारों से जुड़ा है। समझा जाता है कि सोनी के तत्कालीन मुखिया कुणालदास गुप्ता ने मोदी से मिली भगत कर सोनी को प्रसारण अधिकार दिलाने के नाम पर खूब चूना लगाया, और डब्ल्यूएसजी को सस्ते में बड़े अधिकार सौंप दिए गए और इसके बाद गुप्ता ने सोनी से अलग होकर अपनी एक नई कंपनी बना ली और लुके-छिपे तौर पर मोदी की कंपनी के साथ बिजनेस में साझीदार हो गए, खेल बड़ा है और खिलाड़ी भी, पर मोदी को अपने वसु कनेक्शन की थोड़ी बहुत कीमत तो चुकानी ही पड़ सकती है। साथ ही दो बड़ी टीवी कंपनियों के मालिक भी हाथ धोकर मोदी के पीछे पड़े हैं। सो मोदी के लिए आने वाले दिन मुश्किलों भरे हो सकते हैं। |
Feedback |