मोदी की यशवंत को डपट |
November 20 2013 |
पिछली कुछ रैलियों में नरेंद्र मोदी ने इतिहास, भूगोल व अर्थशास्त्र को लेकर जो तथ्यात्मक भूलें की है, इसको लेकर वे अब खासे अलर्ट हो गए हैं। मोदी को विदेश नीति और मौद्रिक स्थिति संबंधी सभी जानकारियों और आंकड़े यशवंत सिन्हा मुहैया कराते हैं। सो, मोदी ने जब यशवंत को इस बात के लिए डपटा कि चीन कैसे अपने जीडीपी का 20 फीसदी शिक्षा में खर्च करता है, जबकि असल आंकड़ा 3.9 फीसदी का है, तो यशवंत ने सफाई दी कि यह उनकी टीम की गलती थी, वे दरअसल बाहर थे, सो यह फीड-बैक देख नहीं पाए, उनकी टीम (यशवंत की) दरअसल यह कहना चाहती थी कि चीन भारत की तुलना में अपनी जीडीपी का 20 फीसदी ज्यादा शिक्षा पर खर्च करता है, पर मोदी यशवंत की इस सफाई से संतुष्टï नहीं हुए और उनसे आइंदा आंकड़ों की बाबत ध्यान रखने को कहा गया है। |
Feedback |