मैं भी ब्राह्मण

April 22 2012


हार के मंथन के दौरान राहुल गांधी ने दो बातें तहेदिल से स्वीकार की, कि कांग्रेस का यूपी में संगठनात्मक ढांचा बेहद कमजोर था, उसे नए सिरे से संगठित करने की जरूरत है, दूसरा कांग्रेस को यूपी में अपना जातिगत वोट बैंक बढ़ाना होगा, इस पर भोला पांडे ने खड़े होकर कहा कि इन चुनावों में ब्राह्मण कांग्रेस से नाराज था, एक ब्राह्मण सेके्रटरी था, उसको भी आपने हटा दिया। इसी के जवाब में राहुल ने कहा कि ‘क्या मैं ब्राह्मण नहीं हूं?’ बाद में इसी बयान पर मीडिया में खासा बावेला मचा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!