मेनन, शरण या शक्ति

January 23 2010


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के.नारायणन की रुखसती का वक्त क्या आ पहुंचा है? केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ उनके संबंधों में एक असहज तनातनी के बाद से ही लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब नारायणन साहब को किसी राज्य का गवर्नर बनकर नारायण-नारायण भजना होगा, अगर नारायण जाते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है? तीन नामों की चर्चा है, पहला नाम है एस.एस.मेनन का जिन्हें पीएमओ की मलयाली लॉबी का पुरकश समर्थन हासिल है। दूसरा नाम शक्ति लांबा का है इन्होंने अफगानिस्तान में कार्य करते हुए अमरीका के दिल को बेतरह लुभाया है, सो इन्हें पूरी अमरीकी लॉबी का समर्थन प्राप्त है। तीसरा नाम श्याम शरण का है, इन्हें सोनिया गांधी का वरदहस्त प्राप्त है और नेपाल के राजा को अपदस्थ कराने में इनकी एक महती भूमिका थी, सो अगर इनका नंबर लग गया तो सचमुच यह नेपाल के लिए एक बुरी खबर होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!