मुलायम के घर अंबानी |
June 18 2012 |
बुधवार को जब ममता सोनिया से मिलने के बाद मुलायम से मिलने पहुंची तो उद्योगपति अनिल अंबानी मुलायम के घर अशोक रोड पर पहले से मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि सारा ड्रामा होने के बाद अनिल मुलायम के घर से निकल कर सीधे प्रणब दा के घर जा पहुंचे। फिर भी अनिल प्रणब दा के लिए वे सब कुछ नहीं कर पाए जो वे करना चाहते थे। अनिल की उपस्थिति में ही प्रणब दा के कुछ सूत्रों ने दादा की नितिन गडकरी से बात कराई। उस बातचीत में गडकरी ने प्रणब दा को मदद का आश्वासन भी दिया। |
Feedback |