मुखी हुए मुखर

October 05 2009


दिल्ली विधानसभा के विपक्ष के पूर्व नेता प्रोफेसर जगदीश मुखी के दिन क्या फिर सकते हैं? सबसे पहले तो दिल्ली विधानसभा से उनकी छुट्टी हो गई और उनसे नेता प्रतिपक्ष की गद्दी एक और प्रोफेसर साहब विजय कुमार मल्होत्रा ने हथिया ली। खैर, इसके बाद इस लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मुखी को पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना लिया, पर उन्हें कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जमीन सुंघा दी। महाबल मिश्रा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई द्वारका विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए तो मुखी ने अपने खासमखास प्रद्युम्न राजपूत के लिए पैरवी की जबकि पार्टी का एक मजबूत धड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के एक पूर्व अध्यक्ष आशीष सूद के नाम की पैरवी कर रहा था। पर मुखी राजपूत को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे और राजपूत द्वारका सीट जीतने में। सो जब से मुखी ने अपनी नाक बचा ली है तब से वे इस बात के लिए मुखर हैं कि पार्टी उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!