मिश्रा जी को धोखा

September 26 2011


विकीलिक्स में माया मेम साहब के बारे में कई दिलचस्प खुलासों के बाद मायावती ने खम्म ठोंककर ऐलान किया था कि वह सतीश मिश्रा और शशांक शेखर को पहले से कहीं बड़ी जिम्मेदारियां सौंपेगीं। पर हुआ इसका उल्टा, सीएम कार्यालय के पंचम तल पर माया के ठीक बगल के कमरे में उनके एडवाइजर सतीश मिश्रा बैठा करते थे, आनन-फानन में मिश्रा से यह कमरा खाली करवा लिया गया है। और अब मिश्रा अपना ज्यादातर वक्त दिल्ली में गुजार रहे हैं, उन्हें अक्सरां अपने औरंगजेब रोड स्थित निवास में देखा जा सकता है, जहां कभी नवीन पटनायक रहा करते थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!