मान गए मोदी

November 21 2009


संघ ने अडवानी से निरंतर संवाद कायम रखा हुआ है, सो संघ नेतृत्व ने अडवानी से जानना चाहा कि अगर उन्हें गडकरी के नाम पर ऐतराज है तो वे कोई और नाम सुझाएं, तो अडवानी ने फौरन बतौर अगले अध्यक्ष अपनी पसंद अरुण जेतली को बताया, संघ ने कहा-‘कोई और नाम सुझाएं, इस नाम पर तो हम पहले ही इंकार कर चुके हैं।’ अडवानी ने फिर कहा-‘नरेंद्र मोदी।’ तो संघ ने कहा-‘ठीक है, आप उनसे पूछ कर बतला दीजिए, हमें इनके नाम पर कोई ऐतराज नहीं।’ और इसी बीच संघ ने मोदी को फोन कर उन्हें इत्तला भेज दी कि जब अडवानी का फोन आए तो आप कहना 2013 तक तो सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके पश्चात अडवानी ने मोदी को फोन किया और कहा कि ‘अगले अध्यक्ष के तौर पर आपके नाम पर सहमति बनी है।’ तो मोदी ने छूटते ही कहा कि वे 2013 तक यहीं गुजरात में बने रहना चाहते हैं। सो अडवानी के पास गडकरी के नाम पर हामी भरने के और कोई चारा नहीं रह गया था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!