मानसून सत्र में भाजपा बरसेगी मगर… |
July 31 2011 |
सोमवार से संसद के मानसून सत्र का आगाज होने वाला है। पर शासक दल की हठधर्मिता अराजकता की हद तक सिर चढ़कर बोल रही है। दस जनपथ का एक दुलारा मंत्री कोई हे राम राजस्थान की एक सभा में बापू की खादी के माले से अपना जूता पोंछता नजर आया, तो कोई कांग्रेसी प्रवक्ता ‘देख लेंगे’ के अंदाज में लोकपाल पर अन्ना हजारे को गरियाता नजर आया, हिना के पीछे कृष्णा मंत्रमुग्ध दिखे, तो रामदेव मसले पर सीबीआई को अदालत से लताड़ पड़ी। 2जी मामले में जस्टिस सैनी के समक्ष ए.राजा के बयान के निहितार्थ से प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा वाकिफ हो चुकी है, वह 10 जनपथ के मंसूबे भी समझ चुकी है और उसका गेम भी, चुनांचे पीएम के प्रति संसद में भाजपा का स्टैंड किंचित नरम रह सकता है, पर चिदंबरम के प्रति पार्टी का रुख हमलावार होगा, यानी अपरोक्ष तौर पर भाजपा के निशाने पर पीएम नहीं, सोनिया होंगी। और सोनिया के खास वफादार भी होंगे निशाने पर। |
Feedback |