मर्जी संघ की

September 18 2009


संघ के दूत के तौर पर भाजपा में जमे 240 संगठन मंत्रियों को लेकर पार्टी में क्या खूब हंगामा नहीं बरपा पर संघ है कि अपने इरादे से टस से मस नहीं हो रहा। संघ ने भाजपा हाईकमान से साफ कर दिया है कि उनके प्रतिनिधि के तौर पर भगवा पार्टी में बिलावजह की कदमताल कर रहे उनके सभी संगठन मंत्री बने रहेंगे और वे पार्टी की दैनंदिन कार्यकाल पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे, यानी भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की परेशानी यथावत बनी रहेगी और उनके संबंधित राज्यों में ट्रांसफर-पोस्टिंग से मलाई भी पूर्ववत ही काटी जाती रहेगी। राजनैतिक शुचिका व नैतिकता का यह कौन सा संदेश देना चाहता है नागपुर?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!