ममता की डि-रेल होती रेल

June 22 2010


ममता बनर्जी इन दिनों अपनी रेल को लेकर सियासी हलकों में खासी डि-रेल चल रही हैं, आने वाले वर्ष के फरवरी माह में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव संभावी हैं, और ममता के लिए रेल से ज्यादा बंगाल का सियासी खेल महत्वपूर्ण हैं, सो वह चाहती थीं कि तृणमूल कोटे से एक रेल राज्यमंत्री बना दिया जाए जो ममता की अनुपस्थिति में उनका मंत्रालय बतौर ए जूनियर मंत्री ठीक तरह से हेंडिल कर ले, ममता इसके लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी का नाम लेकर आई थीं, पर इस प्रस्ताव को कांग्रेसी हुक्मरानों ने एक सिरे खारिज कर दिया, इनका कहना है कि घटक दलों के लिए कभी भी ऐसी परिपाटी नहीं बनी कि राज्य व कैबिनेट दोनों ही मंत्रालय उनके सुपुर्द कर दिया जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!