मनमोहन मंत्रिमंडल के फेरबदल का फेर

September 19 2012


मनमोहन मंत्रिमंडल में फेरबदल अति संभावी है। पहले 10 सितंबर को यह फेरबदल होना था, पर ऐन वक्त सोनिया गांधी को अपने इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ गया। हालांकि सोनिया 9 तारीख को वापिस भी लौट आईं, मगर उस वक्त तक सही नामों पर फैसले की मुहर नहीं लग पाई थी। पर अब लगता है सोनिया व राहुल से विचार-विमर्श के उपरांत मंत्रिमंडल में शामिल हो सकने वाले संभावित लोगों की सूची तैयार हो गई है। जो नाम मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं वे हैं-किरण रेड्डी, पृथ्वीराज चौहान, दीपादास मुंशी, मीनाक्षी नटराजन, संजय निरूपम, ज्योति मिर्धा आदि। आनंद शर्मा काफी दिनों से विदेश मंत्रालय के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। उनकी दस जनपथ परिक्रमा फलितार्थ होने वाली है, वे देश के अगले विदेश मंत्री हो सकते हैं। कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भी अब वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के हवाले होने वाला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!