मनमोहन की चौकड़ी |
September 25 2012 |
कोलगेट… एफडीआई इन रिटेल… पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृध्दि राो नए संकटों से जूझ रहे प्रधानमंत्री को अपनी किस कोर टीम पर सबसे ज्यादा भरोसा है? यह वह कोर टीम है जिसकी पीएम सबसे ज्यादा सुनते हैं या वे पीएम के आंख, नाक, कान हैं। मसलन, मोंटेक सिंह आहलूवालिया, टी.के.ए.नायर, पी.चिदंबरम (कपिल सिब्बल की इस टीम से छुट्टी हो गई है चुनांचे कैबिनेट के आगामी फेरबदल में उनसे मानव संसाधन मंत्रालय भी वापिस लिया जा सकता है) पुलक चटर्जी यानी इन चार की चौकड़ी ने फिलवक्त पीएम के दिल-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। |
Feedback |