मथुरा से हेमा

July 21 2013


नरेंद्र मोदी यूपी में अपना सब कुछ दांव पर लगाना चाहते हैं। वे एक ओर जहां स्वयं यूपी की किसी संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं, वहीं यूपी के चुनावी मैदान में कई स्टार भाजपाइयों को भी आजमाना चाहते हैं। मसलन, उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से विशेष तौर पर आग्रह किया है कि वे यूपी की मथुरा संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरें। मथुरा ब्राह्मण और जाट बहुल सीट है। मोदी का मानना है कि चूंकि हेमा स्वयं ब्राह्मण हैं और उनके पति धमर्ेंद्र जट सिख, तो हेमा इन दोनों वोट बैंक को आसानी से अपनी ओर खींच सकती हैं। हेमा के मथुरा आने की आहट सुन कर चौधरी अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी जो वहां के निवर्तमान सांसद भी हैं अब वे मथुरा को अलविदा कह मुजफ्फरनगर का रुख करना चाहते हैं। मोदी का यह दांव असरदार रहा तो वे यूपी की कई अन्य सीटों पर भी यही फॉर्मूला आजमा सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!