भ्रष्टाचार में डूबी सरकार

October 19 2010


येदुरप्पा सरकार की गिनती अब वैसे भी देश की भ्रष्टतम सरकारों में हो रही है यानी जिस सरकार की बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर आलंबित हो उसे हिलाना-गिराना-भरभराना वैसे भी कोई मुश्किल कार्य नहीं। येदुरप्पा सरकार के कई मंत्रियों पर पहले ही भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लग चुके हैं। अब तो इसके छींटे मुख्यमंत्री के दामन पर भी दिखने लगे थे। मुख्यमंत्री के बेटे और दामाद पर आरोप है कि उन्होंने वहां के किसानों से औने-पौने दामों पर जमीन खरीद ली और फिर उस जमीन का सीएलयू यानी चेंज ऑफ लैंड यूज करा उसे मुंहमांगी कीमतों पर बेच डाली, सुना तो यही जाता है कि नोटिफाई होने के बाद मात्र पांच एकड़ जमीन की कीमत कोई ढाई सौ करोड़ तक पहुंच गई। पाठक सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कृत्य-कुकृत्य से मुख्यमंत्री के बेटे और दामाद ने कितनी चांदी कूटी होगी?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!