भूले-बिसरे स्वामी |
September 19 2010 |
भूले-बिसराए तांत्रिक चंद्रास्वामी अभी भी स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, पिछले दिनों वे स्वाइन फ्लू की गंभीर चपेट में आ गए थे और उन्हें दिल्ली के एक पंचतारा अस्पताल के आईसीयू में कई हफ्तों तक भर्ती रहना पड़ा था, जब स्वामी जी की तबियत कुछ सुधरी तो उन्हें वापिस आश्रम ले आया गया, पर इतने गंभीर रूप से बीमार पड़े स्वामी जी के खैर मकदम पूछने के वास्ते कोई भी वीआईपी नेतागण नहीं पधारे, समय-काल का फर्क देखिए। |
Feedback |