भाजपा यानी भारतीय जमानत जब्त पार्टी

November 21 2009


बदले राजनैतिक परिदृश्य में भाजपा का नया नामकरण हुआ है-‘भारतीय जमानत जब्त पार्टी,’ विडंबना देखिए, भाजपा को यह नया नाम उनकी पार्टी वालों ने ही दिया है। बीते हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना दम-खम दिखाने के चक्कर में भगवा पार्टी कुछ इस कदर बेदम हुई कि हरियाणा की कुल 90 सीटों में से 72 पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। अब जरा यूपी उपचुनाव के नतीजों पर गौर फरमा लीजिए, यूपी की 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। यूपी उपचुनाव में भाजपा ने जो सीट अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के लिए छोड़ी थी वहां जद(यू) उम्मीदवार को मात्र 785 वोट मिले। और इस पर तुर्रा देखिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह खम्म ठोंककर कह रहे हैं कि दिसंबर में पार्टी की अध्यक्षीय कुर्सी छोड़ने के बाद वे अपना सारा ध्यान यूपी पर लगाएंगे, समझा जाता है कि अध्यक्ष जी को संघ का यह आदेश मिला है कि जिसे शिरोधार्य करने के लिए वे इतने उतावले हो रहे हैं… जब हर शाख पर… बैठा है तो अंजामे भाजपा क्या होगा, आप सहज ही अंदाजा लगा लीजिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!