भाजपा की जड़ में मट्ठा

November 19 2011


कर्नाटक में भाजपा की जड़ों में मट्ठा डालने के कार्य में कांग्रेस अभी से जुट गई है। बेल्लारी सांसद जे. शांता और रायचूर से भगवा सांसद एस. पकिरप्पा से कांग्रेसी मैनेजरों ने लगातार संपर्क बनाया हुआ है। ये दोनों सांसद वाल्मीकि नायक समाज से आते हैं। समझा जाता है कि इन दोनों सांसदों पर सबसे पहले कांग्रेसी नेता देशपांडे (प्रफुल्ल पटेल के समधी) ने डोरे डाले। फिर इन दोनों सांसदों से प्रणब दा की बात कराई और एक तरह से प्रणब दा ने इन्हें आश्वस्त किया है कि अगर ये सांसद चाहें तो वे अगला चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस का हाथ अब उनके साथ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!