भाजपा का डर

February 28 2012


तमाम बड़े न्यूज चैनलों ने अन्य दलों के नेताओं साथ 6 तारीख के लिए भाजपा नेताओं की बुकिंग भी अभी से पूरी कर ली है, 6 तारीख वह दिन है जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आएंगे। चैनल वालों को सुबह 8 बजे से 1 बजे के बीच तो भाजपा के बड़े नेतागण उपलब्ध हो रहे हैं, पर एक बजे के बाद सभी एक स्वर में बिजी हैं। क्योंकि एक बजते-बजते चुनावों के स्पष्ट रूझान सामने आने लगेंगे। और भाजपा नेताओं को इस दफे बखूबी इस बात का इल्म है कि गोवा व मणिपुर में उनके लिए कोई संभावना नहीं है, उत्तराखंड व पंजाब में सत्ता उन्हें अपने हाथों जाती दिख रही है और यूपी में भाजपा अपने पिछले जोड़ में महज 10-15 सीटों का ही इजाफा कर पा रही है, ऐसे में भला कोई भगवा नेता क्यों चैनलों पर अपनी मिट्टी-पलीद कराने आएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!