भागलपुर के भाग्य से

September 19 2009


भागलपुर के भगवा सांसद शाहनवाज हुसैन की चिंताएं इस बात को लेकर बढ़ गई हैं कि गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का अक्सर भागलपुर आना-जाना लगा रहता है, मियां शाहनवाज इसे अपने संसदीय क्षेत्र में एक बाहरी व्यक्ति का अतिक्रमण मानते हैं। अब दुबे की मुसीबत यह है कि उनका पैतृक निवास स्थल भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कहलगांव में पड़ता है, और दुबे जी का संसदीय क्षेत्र भी पीरपैंती विधानसभा से लगा हुआ है। सो गोड्डा के रास्ते में भागलपुर आ जाना उनके लिए स्वाभाविक ही है। दुबे भी विक्रमशिला की खुदाई को लेकर पिछले काफी समय से प्रत्यनशील हैं, कई महीनों पहले निशिकांत दो चार्टर्ड विमानों की सेवाएं जापान के 20 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को विक्रमशिला पहुंचे थे जिसकी अगुवाई जापान के प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सीमादाहारू कर रहे थे। विक्रमशीला की खुदाई को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अंबिका प्रसाद ने सार्वजनिक रूप से निशिकांत की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए कि निशिकांत ही इस क्षेत्र का सच्चा बेटा है जो यहां के विकास को लेकर कुछ कर सकता है, यही बात शायद शाहनवाज को नागवार गुजर रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!