भगवा लड़ाई बड़ी दुखदाई

September 19 2009


भाजपा में दूसरी पांत के नेताओं के बीच लड़ाई है कि थमती नहीं, अभी पिछले दिनों भाजपा के एक देदीप्यमान नेता ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह से अपनी एक सहधर्मी नेता के बारे में कुछ अजीबो-गरीब टिप्पणी जड़ दी, भगवा नेता ने अपनी पार्टी के ही नेता के बारे में कहा कि ‘आपको गली के कुत्ते के बारे में जरा भी इल्म नहीं होता कि न जाने वह कब काट ले…।’ वाह क्या उपमा है और क्या संस्कृति धन्य पार्टी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!