बैक फुट पर भाजपा |
July 24 2010 |
कल से सांसद का मानसून सत्र शुरू होगा पर इससे पहले कांग्रेस के चतुर रणनीतिकारों ने भाजपा को घुटनों पर ला दिया है, अब से पहले भाजपा ने सारी तैयारी कर ली थी कि कैसे इस सत्र को हंगामाखेज बनाया जाए, यानी महंगाई, भोपाल, आतंकवाद और परमाणु उदारता बिल। पर अब कांग्रेस ने भी अमित शाह और हिंदू आतंकवाद को सदन में मुद्दा बनाने की ठान ली है, और महंगाई के खिलाफ विपक्षी एका दिखाने वाले दलों में भी सेंध लगा दी है, मुलायम अलग राग गा रहे हैं, हिंदू आतंकवाद पर वामपंथियों के सुर भी अलग हैं और भाजपा को यह भय सताने लगा है कि कहीं उन्हें उदारवादी हिंदुओं के समर्थन से हाथ धोना न पड़ जाए। |
Feedback |