बुलंदी पर जेतली

August 21 2011


अरुण जेतली के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं, राज्यसभा में उनका भाषण सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर गया, लगता है उनकी एक पुरानी मांग अब बस परवान चढ़ने वाली है, जेतली का हमेशा से मानना रहा है कि जजों की नियुक्ति के लिए भारत को एक ‘नेशनल ज्यूडिशियल कमीशन’ चाहिए, अभी यह काम ‘कॉलेजियम ऑफ जजेज’ के मार्फत होता है। सो सरकार ने भी ‘ज्यूडिशियल कमीशन’ के लिए पूरा मन बना लिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!