बुत प्रेम में बसपा

February 07 2010


जिंदा लोग और जिंदा कौमें कभी भी बहिन जी की प्राथमिकताओं में शुमार नहीं रहे हैं, चुनांचे बुत-प्रेम को लेकर उनकी दीवानगी किसी से छुपी नहीं, और दीवानगी का आलम यह है कि उन्होंने यूपी में बुतों की सुरक्षा के लिए एक दीगर सुरक्षा बल का ही गठन कर दिया है, सो बहिन जी की देखा-देखी अन्य बसपा नेताओं का भी बुत प्रेम भी जाग उठा है, पिछले दिनों बहिन जी की कैबिनेट के एक मंत्री को उनके निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से आमंत्रण मिला कि मंत्री जी को ‘अपने ही एक बुत’ का अनावरण करना है, खुशी-खुशी मंत्री जी अपने गांव पहुंचे और आनन-फानन में अपने बुत का अनावरण कर दिया, जब मंत्री जी के बुत से परदा हटा तो वे यह देखकर भौंचक रह गए कि कुछ अजीब मुद्रा में बनी है उनकी यह बुत, बुत का एक पैर असहज रूप से ऊंचा उठा हुआ है। घबराए मंत्री जी को गांव वालों ने समझाया-चिंता की बात नहीं है, अभी आपके पैरों के नीचे घोड़ा आना बाकी है, हम उसके लिए फिर से चंदा जुटा रहे हैं, पैसा जुट पाएगा तो आपको घोड़े की सवारी भी करा देंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!