बुङ्ढा होगा तेरा बाप!

August 07 2011


यूपीए-1 के शासनकाल में जब सुषमा स्वराज गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की अध्यक्षा थीं और अडवानी कमेटी के मेंबर तो सुषमा अडवानी को सम्मान देने के लिए उनके निवास पर जाकर ही रिपोर्ट सौंप आतीं हैं-मीटिंग का ब्रीफ भी उन्हें कर देती थीं, कभी सुषमा ने इसके किसी मीटिंग में अडवानी को बुलाने की जरूरत नहीं समझी। लेकिन यूपीए-2 में जैसे ही वेंकैया नायडू इस कमेटी के चैयरमैन हुए वे स्टैंडिंग कमेटी की हर मीटिंग में अडवानी को बुलाने लगे, यहां तक कि जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैदराबाद की पुलिस अकादमी गए तो वेंकैया वहां भी अडवानी को लेकर गए। जहां अपने उप प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में अडवानी ने कई प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास किए थे, वहां के लोग चौंके-‘अडवानी जी आप एक साधारण मेंबर की हैसियत से यहां?’ अडवानी ने कहा-‘मैं कोई इगो नहीं पालता,मैं लोकतंत्र का सम्मान करता हूं, इसीलिए यहां आया हूं।’ दरअसल अडवानी इस उम्र में भी अपनी शारीरिक सक्रियता को दर्शाना चाहते हैं, जैसे पार्टी व संघ में अपने विरोधियों को ललकार कर कहना चाहते हों-‘बुङ्ढा होगा तेरा बाप!’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!