बिहार में क्यों फुस्स हुए युवराज

December 01 2010


चूंकि बिहार चुनाव में कांग्रेसी युवराज ‘फुस्स’ साबित हुए हैं, सो कांग्रेस बिहार की हार को गंभीरता से ले रही है, कांग्रेस को 50 सीटें मिलने का भरोसा था, पर सीटें आईं 4, मुकुल वासनिक की टीम पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं, समझा जाता है नयों की आड़ में जीत सकने वाले पुराने कांग्रेसियों के टिकट काट दिए गए, 112 ऐसे एकदम नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए जिन्होंने जुम्मा-जुम्मा अभी कांग्रेस में कदम ही रखा था, यानी लेन-देन के आरोप उछल रहे हैं। कांग्रेस कार्यकारिणी से पहले संगठन में रिक्त हुए पद भरने जरूरी हैं, पर कांग्रेस में हारे हुए को पदोन्नति मिलना पुराना दस्तूर है। गुजरात, मध्य प्रदेश,कर्नाटक,जम्मू-कश्मीर,के बाद अब बिहार में भी हार मिली है, हराने वाले नेताओं मसलन ऑस्कर फर्नांडीस, मुकुल वासनिक, बी.के. हरिप्रसाद, पृथ्वीराज चव्हाण जैसों की तो पहले ही पदोन्नति हो चुकी है इनमें से कईयों को कैबिनेट में लिया जा चुका है, अब आगे क्या?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!