बिहार में कांग्रेसी बहार

June 22 2010


इन दिनों ऑस्कर फर्नांडीस की कृपादृष्टि से मुकुल वासनिक की बल्ले-बल्ले है, ऑस्कर दस जनपथ के सबसे करीबियों में शुमार होते हैं, चुनांचे जब बिहार में अनिल शर्मा बनाम टाइटलर की लड़ाई परवान चढ़ी तो ऑस्कर ने अपने खासमखास वासनिक को बिहार का प्रभार दिलवा दिया। अब ऑस्कर की कोशिश है कि बिहार में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए मुस्लिम, दलित व ऊंची जातियों का नया गठजोड़ तैयार हो, इसके लिए कांग्रेस ने अन्य दलों में सेंधमारी की पूरी तैयारी कर ली है, पार्टी ब्राह्मण नेता जगन्नाथ मिश्र को वापिस अपने घर लाने के लिए प्रयत्नशील है, निखिल कुमार के रूप में पार्टी के पास राजपूत नेता पहले से ही है, राजीव रंजन उर्फ लल्लन के कांग्रेस में अपने से भूमिहारों का झुकाव भी पार्टी की ओर हो सकता है, दलित नेता के तौर पर मुकुल वासनिक पहले ही पार्टी के बिहार प्रभारी बनाए जा चुके हैं, पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष भी कैसर यानी एक मुस्लिम को बना दिया है अब कांग्रेसी रणनीतिकारों को सारी कोशिश इस नए सियासी समीकरण में जातीय रंग भरने की है।

 
Feedback
 
  1. vikky Says:

    I never knew, George Fernandes’ present disease was communicable.
    Yes, you have also forgot something here in the english version. Guess what?

    Well, hindi version correctly states Oscar Fernandes while in English version there is this typo : George in place of Oscar.
    Thanks.

  2. Betting Euro 2012 Bookmaker Says:

    OMG! It is like you understand my mind! You seem to know so much about this, just like you wrote the book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a bit, but other than that, this is great blog post. A outstanding read. I’ll certainly return again.

  3. Angeline Bedner Says:

    Keep functioning ,great job!

  4. i Says:

    Good day! I simply want to give a huge thumbs up for the nice information you may have right here on this post. I will likely be coming back to your blog for more soon.

Download
GossipGuru App
Now!!