बिहार कांग्रेस का नया अध्यक्ष

May 28 2010


बिहार में कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष आना लगभग तय माना जा रहा है यानी मौजूदा अध्यक्ष अनिल शर्मा की जगह कांग्रेस अपना कोई दलित या मुस्लिम चेहरा सामने लाना चाहती है। दलित कोटे से जहां अशोक राम का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं कहीं बतौर ए मुस्लिम चेहरा बख्तियारपुर के विधायक महबूब अली कैसर का नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है, कैसर की छवि भी अपेक्षाकृत अच्छी है। कैसर के पिता चौधरी सलाहुद्दीन प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं और यह बिहार सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं। नाम तो पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद का भी खूब चला पर उनके बारे में आम मान्यता यही है कि वे काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं चुनांचे उनके नाम को लेकर कांग्रेस आलाकमान में भ्रम का आलम बरकरार रहा। पर कांग्रेस में अब यह चर्चा भी आम है कि बिहार में जब भी कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होगी तो मुख्यमंत्री के तौर पर दलित नेत्री व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार का नाम ही सर्वमान्य होकर उभरेगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!