बस शेल्टर का गोरखधंधा

September 29 2013


दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान यहां के बस शेल्टर्स का काम फ्रांस की एक मशहूर आउटडोर कंपनी को दिया गया था। तब विपक्षी दलों ने इस बात पर खासा हंगामा भी मचाया था। भाजपा नेताओं ने तो यहां तक आरोप लगाए थे कि इस कंपनी में मुख्यमंत्री के एक नजदीकी रिश्तेदार का भी हिस्सा है। यह बात आई-गई हो गई और इस फ्रांसीसी कंपनी को धीरे-धीरे दिल्ली के 900 बस शेल्टर का काम हासिल हो गया। यह कंपनी दिल्ली सरकार को प्रति बस शेल्टर 8-9 हजार रूपयों का भुगतान करती है और बदले में विज्ञापनदाताओं से 90 हजार से 50 लाख प्रति बस शेल्टर के दर से किराया वसूलती है। अभी इस चुनावी मौसम में दिल्ली सरकार केवल मद में 4 करोड़ रूपयों से ज्यादा प्रतिमाह खर्च कर रही है। इस राशि का सबसे बड़ा हिस्सा बस शेल्टर पर विज्ञापन देने में खर्च कर रही है।वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने अपने विज्ञापन अभियान के केंद्र में आउटडोर होर्डिंग्स को रखा है और उसने दिल्ली के प्रमुख स्थानों के ज्यादातर सभी होर्डिंग्स अपने विज्ञापन अभियान के लिए अभी से किराए पर ले लिए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!