बसपा को हुआ धोखा |
May 23 2011 |
बसपा को आशंका थी कि राहुल गांधी अपने जिस प्रतिनिधिमंडल के साथ भट्टा-परसौल मामले पर पीएम को ज्ञापन देने जा रहे हैं उस दल में एक कथित किसान नेता व 50 हजार का इनामी बदमाश मनवीर सिंह तेवतिया भी शामिल हो सकता है, लिहाजा यूपी पुलिस वाले सादे कपड़ों में दिल्ली में मुस्तैद थी, इस पूरे मामले की बागडोर बसपा सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण ने संभाल रखी थी। बसपा को था कि अगर तेवतिया धरा गया तो राहुल के मंसूबों की हवा निकाली जा सकती है, पर जब राहुल पीएम से मिलने पहुंचे तो उस छोटे से प्रतिनिधिमंडल में दूर-दूर तक कहीं तेवतिया की सूंघ नहीं थी। |
Feedback |