बलिवेदी पर त्रिवेदी

September 14 2009


शुरूआत अरुण जेतली की ओर से हुई, उन्होंने बातों ही बातों में अपने पार्टी अध्यक्ष से कहा-‘राजनाथ जी आप तो ठीक हैं, पर लीकेज आपकी छत में है, सुधांशु त्रिवेदी आपका राजनैतिक सचिव मीडिया में खबरें लीक करता है, ‘स्टोरीज प्लांट’ करवाता है। पार्टी के पतन का यही सबसे बड़ा कारण है। आपने अपने मातहतों को बहुत खुली छूट दे रखी है।’ हक्के-बक्के रह गए राजनाथ, तनिक संभलते हुए बोले-‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इस पर एक ‘प्राइवेट इन्क्यॉरी’ बिठाऊंगा!’ जेतली ने कहा- ‘नहीं, इन्क्यॉरी आदि से बात नहीं बनेगी, उसे आप निकाल बाहर करो।’ जेतली अपनी ही रौ में बोलते रहे देर तक …शब्द हथियार के मानिंद धारदार थे…और भावनाएं जड़ से उजड़े साधु की तरह बेलौस!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!