बम-बम हैं लालू |
October 19 2010 |
भाजपा और कांग्रेस का जो ताजा जनमत सर्वेक्षण आया है उसके मुताबिक राज्य में मुस्लिम, यादव और राजपूत लालू के साथ जा रहे हैं, इसे देखते हुए ही अररिया, कटिहार व सुपौल की जनसभा में राहुल गांधी ने अपनी स्पीच से मुसलमानों को लुभाने का भरसक यत्न किया ताकि उन्हें लालू से तोड़कर कांग्रेस के पक्ष में खड़ा किया जा सके। |
Feedback |