बम-बम हैं गडकरी |
April 22 2012 |
नितिन गडकरी को दूसरा अध्यक्षीय टर्म दिलाने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत कृत संकल्प दिखते हैं। संघ चाहता है कि गडकरी 2014 तक अपने पद पर बने रहे, ताकि उनकी आड़ में अडवानी, जोशी, सुषमा, जेतली, राजनाथ सरीखे नेताओं पर अंकुश रखा जा सके। संघ ने यह भी साफ कर दिया है कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे। एक अनजाने से नाम लक्ष्मी शंकर वाजपेयी को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संघ अपनी मंशा पहले ही स्पष्ट कर चुका है, गडकरी की अगली टीम में धमर्ेंद्र्र प्रधान व जे.पी.नङ्ढा भी बने रहेंगे। मुरलीधर राव पार्टी के नए महासचिव हो सकते हैं। और अगर गडकरी को अगला टर्म दिए जाने पर पार्टी में ज्यादा बावेला मचा तो फिर जे.पी.नङ्ढा, शांता कुमार या सुशील मोदी जैसे किसी कम वजन वाले नेता को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। |
Feedback |