बदल गए हैं पीसी |
September 19 2012 |
वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की भाव-भंगिमाएं किंचित बदल गई लगती हैं। अब उनके चेहरे पर वह गुरूर वाला भाव भी पहले की तरह नार नहीं आता। वे ााहिरा तौर पर किंचित विनम्र दिखने का भी प्रयास कर रहे हैं। औपचारिकता निर्वहन के लिए विपक्षी नेताओं से मिलने का समय भी वे अब निकाल पा रहे हैं। हालिया दिनों में उन्होंने भाजपा के दो चोटी के नेताओं अडवानी और जेटली से इसी सौजन्य से मुलाकात की। निश्चित तौर इन भाव-भंगिमाओं से अलहदा चिदंबरम की इन बदली सियासी अदाओं के पीछे के निहितार्थ कुछ और हैं। |
Feedback |